Crime

दर्दनाक हादसा: फौजी बनने की तैयारी कर रहे चार युवकों को कार ने रौंदा, दो की मौत

अंकित तिवारी

26 मई 2020, आगरा।

आगरा जिले के बाह क्षेत्र के जैतपुर में सोमवार सुबह कांधरपुरा की पुलिया पर कसरत कर रहे चार युवकों को बेकाबू कार ने रौंद दिया। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि कार में सवार युवक समेत तीन घायल हो गए। घायलों को सैफई ले गए। हादसे के बाद कार छोड़कर चालक फरार हो गया। पुलिस ने कार कब्जे में ले ली है।

दो युवकों की मौत पर आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा भी किया। पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत कराया।

जैतपुर के पुष्कल उपाध्याय (19) पुत्र राजेश उर्फ नाती उपाध्याय, बनकटी के अनुज (18) पुत्र गयाशंकर, उधन्नपुरा के अवनीश (19) पुत्र रमेश चंद्र , कांधरपुरा के अवधेश (20) पुत्र रामरतन सेना भर्ती की तैयारी कर रहे थे। वे पुलिया पर कसरत कर रहे थे।

चारों सोमवार सुबह तकरीबन 5:30 बजे ये चारों युवक जैतपुर-उदी मार्ग पर दौड़ लगाने के बाद कांधरपुरा की पुलिया पर कसरत कर रहे थे।

इसी दौरान उदी की ओर से आई तेज रफ्तार कार चारों युवकों को कुचलते हुए पुलिया से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई।

हादसे के बाद चालक और कार में सवार एक अन्य महिला मौके से भाग निकले।

सूचना पर पहुंची जैतपुर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कार सवार भिंड निवासी हिमांशु समेत चारों युवकों को इलाज के लिए जैतपुर सीएचसी पहुंचाया।

जहां चिकित्सक ने पुष्कल उपाध्याय और अवधेश को मृत घोषित कर दिया।

तीनों घायल की हालत नाजुक देख पीजीआई सैफई भेज दिया गया।

उधर, हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। एसओ जैतपुर अरुण कुमार बालियान ने कार्रवाई का भरोसा दिलाकर उन्हें शांत कराया।

दोनों परिवारों में मातम सड़क हादसे में जान गंवाने वाले दोनों दोस्त पुष्कल उपाध्याय और अवधेश अपने साथी अनुज और अवनीश के साथ सैनिक बनने का ख्वाब बुन रहे थे।

इसके लिए चारों सुबह शाम पसीना भी बहाते थे। लेकिन हादसे ने उनकी जान ले ली।

बेटों को गंवाने वाले दोनों परिवारों में मातम पसर गया।

उन्हें ढांढस बंधाने के लिये पहुंच रहे लोग भी अपनी आंखों में आंसू नहीं रोक पा रहे थे।

युवकों की मौत पर सांसद राजकुमार चाहर ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया है।

Leave a Reply

Web Design BangladeshBangladesh Online Market