Terror

भारत में सक्रिय आतंकवादी संगठन

इंडिया क्राईम डाटा डेस्क

मुंबई, 08 जून 2020

एनआईए ने अल कायदा, लश्कर ए तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, बब्बर खालसा समेत 35 से अधिक आतंकवादी संगठनों को प्रतिबंधित संगठनों की सूची में रखा है।

इस सूची के प्रमुख नाम हैं:

  1. अखिल भारत नेपाली एकता समाज
  2. अल उमर मुजाहिदीन
  3. अल कायदा
  4. अल बदर
  5. आदिवासी टाइगर फोर्स (एटीएफ)
  6. आदिवासी नेशनल लिबरेशन आर्मी ऑफ असम (आनला)
  7. इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन
  8. इंटरनेशनल, खालिस्तान कमांडो फोर्स
  9. इंडियन मुजाहिदीन
  10. इस्लामिक युनाइटेड रिफॉर्मेशन प्रोटेस्ट ऑफ इंडिया (आईयूआरपीआई)
  11. इस्लामिक लिबरेशन आर्मी ऑफ असम (आईएलएफ)
  12. इस्लामिक सेवक संघ (आइएसएफ)
  13. उल्फा
  14. एमसीसी
  15. कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (एमएल)
  16. कामतापुर लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन (केएलओ)
  17. कार्बी नेशनल वॉलियंटर्स (केएनवी)
  18. कार्बी पीपुल्स फ्रंट (केपीएफ)
  19. कार्बी लांग्री नेशनल लिबरेशन फ्रंट (केएलएनएलएफ)
  20. गोरखा टाइगर फोर्स (जीटीएफ)
  21. जमात उल मुजाहिदीन
  22. जम्मू-कश्मीर इस्लामिक फ्रंट
  23. जैश-ए-मोहम्मद (खुद्दाम उल-इस्लाम) – जैश ने फरवरी 2002 में वॉल स्ट्रीट जर्नल के अमरिकी पत्रकार डैनियल पर्ल को गर्दन काट कर मारा था।
  24. तमिल नेशनल रिट्रीवल ट्रुप्स
  25. तमिलनाडु लिबरेशन आर्मी
  26. दीनदार अंजुमन
  27. दुख्तराने-मिल्लत
  28. नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड (एनडीएफबी)
  29. नेशनलिस्ट सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड (एनएससीएन)
  30. पीपुल्स वार ग्रुप
  31. बंगाली टाइगर फोर्स (बीटीएफ)
  32. बब्बर खालसा
  33. बराक वेली यूथ लिबरेशन फ्रंट (बीवीवाइएलएफ)
  34. बिरसा कमांडो फोर्स (बीसीएफ)
  35. भाकपा-माओवादी
  36. मुस्लिम टाइगर फोर्स (एमटीएफ)
  37. मुस्लिम युनाइटेड लिबरेशन टाइगर्स ऑफ असम (मुल्टा)
  38. मुस्लिम युनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (मुल्फा)
  39. मुस्लिम लिबरेशन आर्मी (एमएलए)
  40. मुस्लिम वॉलंटियर फोर्स (एमवीएफ)
  41. मुस्लिम सिक्योरिटी फोर्स (एमएसएफ)
  42. युनाइटेड पीपुल्स डेमोक्रेटिक सॉलिडेरिटी (यूपीडीएस)
  43. युनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ बराक वेली
  44. यूनाइटेड मुस्लिमलिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (यूएमएलएफए)
  45. रिवोल्युशनरी मुस्लिम कमांडोज (आरएमसी)
  46. लिट्‍टे
  47. स्टूडेंटस इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी)
  48. हमार पीपुल्स कन्वेशन (एचपीसी-डी)
  49. हरकत उल अंसार
  50. हरकत उल जेहाद (हूजी)
  51. हरकत उल जेहाद-ए-इस्लामी
  52. हरकत उल मुजाहिद्दीन
  53. हरकत-उल-मुजाहिदीन
  54. हिजबुल मुजाहिदीन

Leave a Reply

Web Design BangladeshBangladesh Online Market