Crime

इनामी पूर्व विधायक अशरफ पर एक और एफआईआर दर्ज

अंकित तिवारी

प्रयागराज। 25 मार्च 2020।

धूमनगंज थाने में पूर्व विधायक अशरफ पर दर्ज हुई एफआईआर।

रिवाल्वर का लाइसेंस निरस्त होने के बावजूद जमा नहीं करने पर दर्ज हुई एफआईआर।

कई बार नोटिस देने के बाद भी फरार पूर्व विधायक ने रिवॉल्वर नहीं जमा किया।

राजरूपपुर चौकी इंचार्ज  की तहरीर पर दर्ज हुई एफआईआर।

सूबे में योगी सरकार बनने के बाद से फरार चल रहा है पूर्व विधायक अशरफ।

प्रयागराज पुलिस ने अशरफ की गिरफ्तारी पर पचास हजार का इनाम रखा है।

एडीजी की तरफ से अशरफ की इनामी राशि ढाई लाख करने को शासन को भेजा गया है पत्र।

अशरफ पर प्रयागराज के कई थानों में दो दर्जन से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं।

चर्चित बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड का भी आरोपी है अशरफ।

अहमदाबाद जेल में बंद बाहुबली नेता पूर्व सांसद अतीक अहमद का छोटा भाई है पूर्व विधायक अशरफ।

Leave a Reply

Web Design BangladeshBangladesh Online Market