ओवैसी-भागवत विवादित ट्वीट, दिग्विजय सिंह के खिलाफ पुलिस को शिकायत
संवाददाता
इंदौर, 25 सितंबर 2015।
इंदौर में कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के खिलाफ सोशल मीडिया पर शेयर की गई एक तस्वीर को लेकर पुलिस को शिकायत की गई है. इस शिकायत में दिग्विजय सिंह के खिलाफ केस दर्ज करने की बात कही गई है.
दरअसल, दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें आधा चेहरा मजलिस इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का है जबकि बाकी संघ प्रमुख मोहन भागवत का है.
इसी फोटो के वायरल होने के बाद इंदौर के एडवोकेट पंकज वाधवानी ने दिग्विजय सिंह के खिलाफ सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगाया गया है. साथ ही में कांग्रेस माहसचिव के खिलाफ इस मामले में केस दर्ज की भी बात कही है.
Courtesy: Attack News, Ujjain