Vivek Agrawal Books

क्लीनर: अंडरवर्ल्ड के खतरनाक पोटलेबाज

यह अंडरवर्ल्ड के एक ‘सुपर क्लीनर’ की अनकही – अनसुनी दास्तां है।

मुंबई अंडरवर्ल्ड की जुबान में क्लीनर का मतलब लाश का पोटला करने वाला’ है। ‘पोटला’ बोले तो ‘लाश को ऐसे ठिकाने लगाना, किसी को पता-ठिकाना ना मिले।’

मुंबई अंडरवर्ल्ड में पोटला करने के माहिर लोगों की सेवाएं हमेशा नहीं ली जाती हैं। जब ऐसा मर्डर किया जाए, जिसके बारे में किसी को कानों-कान पता ही न चले, तब पोटला करवाया जाता है।

अंडरवर्ल्ड को यूं तो कोई फर्क ही नहीं पड़ता कि कोई लाश गिरे, पुलिस आए, पंचनामा करे। उनकी बला से। उनके शूटरों ने अपना काम कर दिया, अब पुलिस और रिश्तेदार अपना काम करें।

मुंबई शहर के तीन गिरोहों के बीच आपस में जोरदार मारकाट मची रहती है। हर दूसरे-तीसरे दिन किसी जौहरी, उद्योगपति, फिल्मी हस्ती, कारोबारी, होटल मालिक की लाश सड़क पर गिर रही हैं।

इस दौर में गिरोहों के लिए सबसे ज्यादा जरूरी एक-दूसरे के खबरियों, सहयोगियों, फाइनेंसरों, डबल क्रॉस एजेंट्स को ठिकाने लगाना रहा है। इनकी लाश तो वे गिरा देते हैं, उसके बाद मौके से लाशें हटाने का काम भी होता है। इसके लिए ही प्रेम की सेवाएं ली जाती हैं।

कई बार खुफिया और जांच एजंसियों के अफसरों और कर्मचारियों की हत्या के बाद लाशें ठिकाने लगाने और साफ-सफाई का काम प्रेम को मिलता है लेकिन वह उनमें हाथ नहीं डालता है।

मर्डर के बाद डेड बॉडी ठिकाने लगाने में प्रेम राज देश का सबसे बड़ा उस्ताद है। अंडरवर्ल्ड में उसे सब ‘सुपर क्लीनर सर्विस’ के नाम से जानते हैं। असली नाम अली शाह चौधरी है। प्रेम राज नाम से ही वह ‘खास सेवाएं’ देता है।

ऊपरी तौर पर तो प्रेम सुपर पेस्ट कंट्रोल एंड क्लीनर्स नामक कंपनी का डायरेक्टर है। उसमें प्रेम के साथ बचपन के दो दोस्त सरदार मोंटू सिंह और जोसफ पिंटो भी हैं।

सुपर पेस्ट कंट्रोल के बैनर में बाकायदा पेस्ट कंट्रोल के काम होते हैं लेकिन इन तीनों की असली कमाई का काम तो डेड बॉडी ठिकाने लगाने का ही है।

प्रेम और उसके साथी लाशे ठिकाने लगाने के लिए एक से एक नायाब तरकीबें खोजते हैं।

Leave a Reply

Web Design BangladeshBangladesh Online Market