Corona Pandemic

कोरोना महामारी – सही जानकारी 012

हॉटस्पॉट जिलों में लॉकडाउन के प्रतिबंध जारी रहेंगे।

20 अप्रैल से नॉन-कंटेनमेंट क्षेत्रों में चयनात्मक छूट दी जाएगी।

लॉकडाउन 2.0 के दौरान करदाताओं को लाभ प्रदान करने के लिए सीबीडीटी संशोधित रिटर्न फॉर्म लाएगी।

भारत सरकार ने विभिन्न योजनाओं के 16.01 करोड़ लाभार्थियों को 36,659 करोड़ रुपये से अधिक की राशि हस्तांतरित की।

ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा गैर-जरूरी सामानों की आपूर्ति प्रतिबंधित रहेगी।

सरकार ने कहा, वेतन और पेंशन में कटौती का कोई प्रस्ताव नहीं।

घरेलू यात्री उड़ानों को फिर से शुरू करने पर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ।

तथ्य: कीटाणुनाशक का उपयोग केवल सतहों की सफाई के लिए किया जा सकता है और इसका मनुष्यों पर छिड़काव नहीं किया जाना चाहिए।

देश में कोविड-19 के मरीजों की दोगुना होने की दर 3.4 दिन से बेहतर होकर 7.5 दिन हुई।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 19.50 करोड़ परिवारों को दालें वितरित की जाएगी।

लॉकडाउन के दौरान पीएम-किसान के तहत 8.89 करोड़ किसानों के लिए 17,793 करोड़ रुपये जारी किए गए।

रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट का इस्तेमाल निगरानी के लिए किया जाता है, व्यक्तिगत निदान के लिए नहीं।

ICMR: उचित परिणाम के लिए आरटी-पीसीआर परीक्षण किट को 20°C से नीचे रखा जाना चाहिए।

भारतीय रेल ने 20+ लाख जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क भोजन वितरित किये।

भारतीय वायु सेना ने 450 टन चिकित्सा उपकरणों और सहायक सामग्रियों का परिवहन किया है।

पिछले 20 दिनों में 25,000+ कोविड-19 संबंधित पोर्टल शिकायतों का निवारण किया गया। विजिट करें https://darpg.gov.in

लॉकडाउन के बीच सड़क मंत्रालय ने ढाबों और ट्रक की मरम्मत से संबंधित दुकानों की सूची वाला डैशबोर्ड लॉन्च किया।

नॉन-कंटेनमेंट क्षेत्रों में आज से प्रतिबंध में मिलेगी छूट।

सभी सार्वजनिक और कार्यस्थलों में फेस कवर पहनना अनिवार्य है।

राज्य के भीतर फंसे हुए प्रवासी मजदूरों की आवाजाही के लिए एसओपी जारी किए गए।

17 समूह टीका विकास के कार्य में लगे हैं; 5 समूह पशु अध्ययन का चरण पास कर चुके हैं।

लॉकडाउन के दौरान फसलों की कटाई और बुवाई में न्यूनतम या कोई व्यवधान नहीं।

सरकार ने कोविड-19 से लड़ाई और नियंत्रण के लिए मानव संसाधन के ऑनलाइन डाटा पूल का किया शुभारम्भ: https://covidwarriors.gov.in

तथ्य: ई-कॉमर्स कंपनियां आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करना जारी रखेगी।

Source: MyGov Corona Newsdesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Web Design BangladeshBangladesh Online Market