Corona Pandemic

कोरोना महामारी – सही जानकारी 011

भारतीय डाक ने अस्पतालों में 100 टन से अधिक दवाओं और चिकित्सा उपकरणों की डिलीवरी की।

देश में आरटी-पीसीआर किट का निर्माण शुरू, 20 मई से प्रति महीने 10 लाख किट का होगा उत्पादन।

मंत्रियों के समूह ने कोविड-19 के प्रबंधन की वर्तमान स्थिति और कार्यों की समीक्षा की।

सरकार ने एस.टी.पी.आई केन्‍द्रों से संचालित आईटी कंपनियों को किराये में 4 महीने की छूट दी।

दूरदर्शन और आकाशवाणी शैक्षणिक कंटेंट /वर्चुअल कक्षाओं का प्रसारण कर रहे हैं।

तथ्य: नियमित रूप से खारा पानी से नाक धोने पर भी कोविड-19 से बचाव नहीं होता है।

ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के लिए आयुष मंत्रालय और सीएससी ने टेली-परामर्श शुरू किया।

नष्ट होने वाले सामानों की अंतर-राज्यीय आवाजाही के समन्वय हेतु किसान कॉल सेंटर की स्थापना की गई है।

सभी गुणवत्तापूर्ण शोध सामग्री ई-शोधसिन्धु पर उपलब्ध है: http://ess.inflibnet.ac.in

लाइफलाइन उड़ान के तहत 274 उड़ानें संचालित, 463.15 टन आवश्यक चिकित्सा सामानों की ढुलाई की गई।

सीएसआईआर-एनएएल ने व्यक्तिगत सुरक्षा कवच सूट विकसित किया, प्रतिदिन 30,000 यूनिट का होगा उत्पादन।

दिल्ली में 24×7 रक्त सेवाओं के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित, 011-23359379, 93199-82104, 93199-82105 पर कॉल करें।

भारत में फंसे जिन विदेशी नागरिकों की वीजाअवधि समाप्त हो गई है/ होने वाली है, उनकी वीजा अवधि 3 मई, 2020 तक बढ़ाई जाएगी।

तथ्य: डॉक्टर की सलाह के बिना किसी भी दवा का सेवन न करें

CeNS ने TriboE मास्क का विकास किया; सामग्री के इलेक्ट्रोस्टैटिक्स के इस्तेमाल से संक्रमण को रोका जा सकेगा।

सीएसआईआर-सीएफटीआरआई द्वारा विकसित प्रोटीन-समृद्ध बिस्कुट से जल्द ठीक होंगे मरीज।

एमएसएमई को राहत के लिए पिछले 10 दिनों में 5,204 करोड़ रुपये के आयकर रिफंड जारी किए गए।

एमएसपी पर सीधे किसानों से दलहन और तिलहन की खरीद करेगी सरकार।

गृह मंत्रालय: महिलाओं को सहायता (घरेलू हिंसा) प्रदान करने वाले केंद्र पूरे देश में कार्य कर रहे हैं।

एम्स – HCQ के रोगनिरोधी और चिकित्सीय प्रभाव दोनों का आकलन कर रहा है ।

तथ्य: परीक्षा की तिथि में किसी भी बदलाव को यूपीएससी की वेबसाइट पर अधिसूचित किया जाएगा।

Leave a Reply

Web Design BangladeshBangladesh Online Market