सीटीवी अंक 15 – टाडा ने तोड़ दी गिरोहों की कमर
टाडा जैसा सख्त कानून भारत सरकार लाई तो आतंकी गतिवधियों पर रोकथाम के लिए थी लेकिन उसका सबसे अधिक उपयोग हुआ था मुंबई माफिया पर।
मुंबई के गुंडों में टाडा का खौफ एक वक्त में तो ऐसा छा गया था कि उसके नाम भर से ही रीढ़ की हड्डी जम जाती थी।
सैंकड़ों गुंडों को पुलिस ने टाडा के तहत जेलों में बिना मुकदमों के ही दो से पांच साल तक सड़ा दिया।
टाडा ने पुलिस की मदद तो की मुंबई माफिया की कमर तोड़ने में लेकिन कुझ समय तक के लिए ही।
माफिया सरगना और उनके गुर्गे इस काले कानून से भी उबर आए और फिर से मुंबई में रक्त की नदियां बहाने लगे।
टाडा का पूरा लेखा-जोखा लीजिए विवेक अग्रवाल के साथ
#VivekAgrawal #Dawood #ChotaRajan #MumBhai #MumBhaiReturns #Mumbai #Mafia #Underworld #Police #HajiMastan #KareemLala #VardaBhai #ArunGawli #AliBudesh #AmarNaik #TADA #MCOCA #POTA #Law