सीटीवी अंक 21 – विदेशों में सुरक्षित स्वर्ग बना रखे हैं गिरोहबाजों ने
दुनिया का कोई कोना नहीं छोड़ा है मुंबई माफिया ने कामकाज के लिए पहुंचने और जड़ें जमाने में।
कोई इसे अगर मिथक मानता है तो साबित करे कि मुंबई माफिया कहां नहीं है।
हम उन्हें बताएंगे कि उनकी कल्पनाओं के परे भी भूमिगत संसार के ये भटकते प्रेत जा पहुंचे हैं।
उनके लिए ये अनजाने स्थान कारोबार के लिए जितने मुफीद हैं, उतने ही रहने के सुरक्षित ठिकाने भी हैं।
विवेक अग्रवाल बता रहे हैं कि कहां-कहां जा पहुंचा है मुंबई माफिया।
#VivekAgrawal #Dawood #ChotaRajan #MumBhai #MumBhaiReturns #Mumbai #Mafia #Underworld #Police #HajiMastan #KareemLala #VardaBhai #ArunGawli #AliBudesh #AmarNaik #TADA #MCOCA #POTA #Law #BombBlast #1993