Crime

पटाखा कारखाने पर पुलिस छापा, उधर आरोपी फरार

संवाददाता,

मुरैना, 26 सितंबर।

मुरैना की बानमोर थाना पुलिस और राजस्व विभाग के एक संयुक्त दस्ते ने जैतपुर रोड पर रिहायशी इलाके में बिना लाइसेंस पटाखा बनाने के कारखाने पर छापा मारा और भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है.

 

पुलिस ने बरामद विस्फोटक की कीमत लगभग 5 लाख बताई है. पुलिस को शक है कि जब छापा मारा जा रहा था, इस दौरान सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

 

बानमोर थाना पुलिस को मुखबिरों से सूचना मिली थी कि जैतपुर रोड पर कुछ घरों में पटाखों का अवैध निर्माण और भंडारण हो रहा है. इस पर पुलिस और राजस्व विभाग के दस्ते ने तीन घरों पर दबिश दी. यहां से उन्हें पोटाश, बारूद, पटाखे बनाने के खाली खोके और भारी मात्रा मे तैयार पटाखे मिले, जिन्हें तुरंत बरामद कर लिया.

 

पुलिस सूत्रों के मुताबिक दस्ते के वहां पहुंचने की खबर पहले से इन अवैध पटाखा कारखानों के मालिकान और कर्मचारियों को किसी अंदरूनी व्यक्ति ने ही दी होगी तभी तो वे मौके से पहले ही भागने में कामयाब रहे. थाना प्रभारी अजय चानना के मुताबिक ये आरोपी पहले भी विस्फोटकों के साथ पकड़े जा चुके है. फरार आरोपियों के नाम पप्पू खां, अशोक और कल्लू हैं.

Source: Attack News, Ujjain

Leave a Reply

Web Design BangladeshBangladesh Online Market