गणेशोत्सव में ‘चाकू पर डिस्को’, नाच के दौरान गुंडे की हत्या

संवाददाता

इंदौर, 26 सितंबर।

इंदौर में एक गणेशोत्सव पंडाल में गुंडों के दो गुट आमने-सामने हो गए। दो पक्षों में खूनी संघर्ष में एक की मौत हो गई जबकि दूसरे पक्ष के दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए।

 

राजेंद्र नगर पुलिस के मुताबिक स्कीम नंबर 103 में गणेशोत्सव के तहत नाच का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान गोलू नामक युवक का दुकान के सामने खड़े होकर नाच देख रहे सचिन, सोनू, अलीम और उसनके कुछ साथियों से किसी बात पर विवाद हो गया।

ganesh-chaturthi-1

इसी विवाद में सचिन और उसके साथियों ने गोलू की धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी।

 

बताया जा रहा है कि गोलू व सचिन में पुरानी रंजिश है। इसी वजह से बेवजह विवाद कर सचिन और उसके साथियों ने गोलू की हत्या कर दी।

 

गोलू पर हमले की सूचना मिलने ही उसके साथी भी वहां जमा हो गए। उन्होंने जवाबी हमला कर दिया, जिसमें सचिन और अलीम गंभीर रुप से घायल हो गए। गंभीर घायल गोलू को उसके दोस्त निजी अस्पताल ले गए। उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

 

पुलिस ने घटनास्थल पर घायल पड़े सचिन और अलीम को एंबूलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। दोनों की हालत गंभीर है।

Courtesy: Attack News, Ujjain

Leave a Reply

%d bloggers like this:
Web Design BangladeshBangladesh Online Market