जयपुर में बंदूक की नोक पर युवती से बलात्कार, वीडियो वायरल हुआ तो दर्ज किया मामला
जयपुर, 29 सितंबर 2015।
जयपुर के मुहाना थाना सर्किल में एक युवती ने उसके साथ हो रहे दुष्कर्म की जानकारी मुहाना थाना पुलिस को दी है। पुलिस तक मामला तब पहुंचा जब बलात्कारी युवक ने युवती का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
बंदूक की नोंक पर दुष्कर्म
पुलिस ने मामले की गंभीरता देखते हुए तत्काल पीड़िता की शारीरिक जांच कराई और मामला दर्ज किया। पुलिस के मुताबिक ओमप्रकाश नामक युवक उससे बंदूक की नोक पर बलात्कार करता था और उसकी अश्लील वीडियो भी बना चुका था।
वीडियो वायरल करने की दी धमकी
आरोपी ओमप्रकाश ने युवती से वीडियो वायरल करने और जान से मारने की धमकी देकर बार-बार दुष्कर्म किया था।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधिकारियों ने मामला दर्ज किया और बलात्कार के आरोपी को पकड़ने के लिए तत्काल एक दस्ता गठित किया। पुलिस ने तुरंत इस आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत के सामने पेश किया। मुहाना थाना पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।
टूटी सगाई
युवती के परिजनों के मुताबिक आरोपी युवक उसके साथ ही पढ़ता था। घरवालों ने युवती की सगाई कर दी थी। परिजनों के मुताबिक युवती की अश्लील वीडियो सार्वजनिक होने से उसकी सगाई भी टूट गई।
Courtesy: Attack News, Ujjain