खेल खल्लास: आरिफ कालिया : ‘काउंटर स्पेशलिस्ट’ के लिए खौफ

कुख्यात, सनकी, दीदावर, खतरनाक गुंडे आरिफ कालिया से पुलिस अधिकारी भी डरते थे। दो मुठभेड़ विशेषज्ञ अधिकारियों को आरिफ के डर से ही सुरक्षा में रहना पड़ा, जो आमतौर पर इंस्पेक्टरों को नहीं मिलती है।

 

अंडरवर्ल्ड के कुख्यात गुंडे आरिफ कालिया ने अपने भाई सादिक कालिया की मुठभेड़ में मौत पर नाराज होकर हलफ उठाया कि इंस्पेक्टर दया नायक और प्रदीप शर्मा सभी पुलिस वालों को मारेगा, जो मुठभेड़ में शामिल थे। आरिफ कसम पूरी कर पाया या नहीं, यह जानना बड़ा दिलचस्प होगा।

 

कालिया बंधुओं ने दर्जनों हत्याएं कर अंधियाले संसार में ऐसा आतंक पैदा किया कि उनके फोन करने भर से पैसा बरसने लगता। वे हफ्तावसूली में न थे लेकिन जेब खाली होने पर अपने आतंक का इस्तेमाल कर लेते थे। पूरी कहानी के लिए पढ़ें – खेल खल्लास

Leave a Reply

%d bloggers like this:
Web Design BangladeshBangladesh Online Market