मुंबई का सबसे बड़ा कोरोना अस्पताल बांद्रा-कुर्ला कांप्लेक्स में
संवाददाता
मुंबई, 7 मई 2020।
संभवतः मुंबई का ही नहीं, देश का सबसे बड़ा कोरोना अस्पताल मायानगरी मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कांप्लेक्स में तैयार हो रहा है।
रिकॉर्ड समय में इसे तैयार करने के लिए जीतोड़ कोशिशें जारी हैं। इसमें 1,000 पलंग होंगे। यहां पर कोरोना बाधित रोगियों के इलाज का पूरा इंतजाम किया जा रहा है।
इतना ही नहीं वेंटीलेटर के लिए पाईपलाईन के जरिए ऑक्सीजन की आपूर्ती की व्यवस्था भी कुछ हिस्सों में की जाएगी, जहां कोरोना बाधित गंभीर रोगियों को रखा जाना है।
यह जानकारी मिली है कि 15 दिनों के अंदर ही यह जगह पूरी तरह बन कर तैयार हो जाएगी।
इसके अलावा महाराष्ट्र सरकार ने 300 पलंग का एक अस्थाई अस्पताल माटुंगा में भी बनाने का निर्णय लिया है।
एमएमआरडीए मैदान में इस 1000 पलंग के कोरोना अस्पताल के अलावा भी 2000 पलंगों के सुसज्जित दो और अस्पताल बीकेसी में ही बनाने की योजना है, जिस पर अभी से काम शुरू भी हो गया है।
यह जर्मन तकनीक से बने ढांचे में बनाया जा रहा है, जिस पर 110 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली हवा भी असर नहीं डाल पाएगी। यहां पर बारिश के दौरान पानी के रिसाव या अंदर आने से बचाने का इंतजाम भी किया जा रहा है।