Crime

एक लाख का इनामी बदमाश नीरज सिंह हुआ गिरफ्तार

अंकित तिवारी

29 मई 2020, प्रयागराज

एसओजी औऱ औद्योगिक थाने की पुलिस ने लवायनकला से किया गिरफ्तार।

नैनी इलाके में दो लोगों की हत्या की सुपारी लेकर आया था प्रयागराज।

पूर्व ब्लॉक प्रमुख दिलीप मिश्रा द्वारा दी गई थी हत्या की सुपारी।

बड़ी वारदात से पहले ही एसओजी टीम ने नीरज सिंह को किया गिरफ्तार।

नीरज सिंह के साथ पूर्व ब्लॉक प्रमुख दिलीप मिश्रा का बेटा भी हुआ गिरफ्तार।

एक रायफल, एक पिस्टल, एक तमंचा छः जिंदा कारतूस भी बरामद।

हत्या क़ी सुपारी देने वाला पूर्व ब्लॉक प्रमुख दिलीप मिश्रा फरार।

नीरज सिंह कुख्यात शार्प शूटर खान मुबारक गैंग का शूटर है।

नीरज सिंह पर हत्या, हत्या के प्रयास सहित 11 गंभीर मामले अवध क्षेत्र के कई जनपदों में दर्ज हैं।

एडीजी जोन लखनऊ की तरफ से नीरज सिंह के ऊपर एक लाख रुपए का इनाम घोषित था।

औद्योगिक थाना क्षेत्र के लवायनकला इलाके में स्थित माया देवी स्मारक शिक्षण संस्थान से हुई है गिरफ्तारी।

Leave a Reply

Web Design BangladeshBangladesh Online Market