पुलिस लाइन से लड़की अगवा, चार दिन बंधक बना कर नाबालिग ने किया बलात्कार
मंडला, 30 सितंबर 2015।
जिले में अति सुरक्षित पुलिस लाइन में महिला आरक्षक के घर से एक नाबालिग को अगवा कर बलात्कार करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी भी नाबालिग है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक पुलिस लाइन निवासी एक महिला आरक्षक ने अपनी नाबालिग रिश्तेदार के अपहरण की रपट दर्ज कराई थी। महिला आरक्षक ने पुलिस लाइन में सफाई से जुड़े एक नाबालिग लड़के पर ही उसे अगवा करने का आरोप लगाया था।
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के चार दिन बाद मंगलवार शाम नाबालिग लड़की को ढूंढ निकाला। पीड़िता ने बयान में उसे अपने साथ ले जाने वाले लड़के पर बलात्कार का आरोप लगाया। पुलिस ने लड़की की शारीरिक जांच करवाई है। आरोपी के नाबलिग होने की वजह से पुलिस विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई कर रही है।
बताया जा रहा है कि पीड़िता के माता-पिता की मौत हो चुकी है। इसके बाद से उसकी पुलिस आरक्षक महिला रिश्तेदार ही उसकी परवरिश कर रही थी। इस तरह पुलिस लाइन से किसी लड़की के गायब होने से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।
Courtesy: Attack News, Ujjain