शाजापुर में ईद पर बेटे ने बकरे की जान लेने के बाद काटा मां का गला
संवाददाता
शाजापुर 25 सितंबर 2015।
शाजापुर में एक बेटे द्वारा मां का गला काटे जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.घटना को अंजाम देने के बाद बेटा मौके से फरार हो गया. शहर के महपुरा इलाके के पटेल वाड़ी में रहने वाले इरशाद ने अपनी मां की जान ले ली. बताया जाता है की युवक नशे का आदि था और आए दिन घर में विवाद करता था.
शुक्रवार को भी इरशाद नशे की हालत में घर आया. घर आने पर उसने चाकू से बकरी को काट दिया. इस पर जब उसकी मां ने विरोध जताया तो उसने गुस्से में अपनी मां पर ही हमला बोल दिया और चाकू से उसकी गर्दन काट दी.
घटना के बाद इरशाद घर से फरार हो गया. इस घटना के बाद मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. भीड़ में से ही एक व्यक्ति ने पुलिस को मामले की सूचना दी.
सूचना मिलने पर एसपी अनिल शर्मा पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे.बयानों के आधार पर पुलिस ने दोषी बेटे इरशाद के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी जिसमें उन्हें सफलता भी हाथ लगी. पुलिस ने आरोपी को टंकी चौराहे इलाके से हिरासत में लेकर थाने में उससे पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं मृतक महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया है.
Courtesy: Attack News, Ujjain