CrimeExclusiveSattaWhite Coller Crime

उप्र विधानसभा में कमल खिला रहे हैं सटोरिए

  • अब भाजपा की सरकार बना रहे हैं उप्र में
  • पहले सपा-इंका की सरकार बना रहे थे
  • 50 हजार करोड़ का आंकड़ा होगा पार
  • आखिरी 3 दिनों की कसरत से हिला सट्टा बाजार
  • वाराणसी में अधिकांश सीटें कब्जाने का अनुमान

 विवेक अग्रवाल।

मुंबई, 07 मार्च 2017।

पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों इस बार देर बुकियों ने संगठित रूप से सट्टा काफई देर से खोला था लेकिन तब जो अनुमान लगाया जा रहा था, चुनीव के अंतिम चरम आते तक उनका विश्वास हिल चुका है। अब वे मान कर चल रहे हैं कि उत्तरप्रदेश में भाजपा 190 से 200 सीटें तक जीत लेगी।  बुकियों का कहना है कि इस साल सट्टे में लोगों की कम रुचि लग रही थी। यह लग रहा था कि 30 हजार करोड़ के ऊपर धंधा नहीं जाएगा लेकिन अब यह अनुमान है कि रकम बढ़ कर 50 हजार करोड़ के पार चली जाएगी।

बुकियों का कहना है कि उप्र, गोवा और उत्तराखंड में भाजपा, पंजाब में आप व इंका की सरकारें बनेंगीं। उन पर अच्छा खासा सट्टा भी हुआ है लेकिन मणिपुर विधानसभा चुनावों पर न तो सट्टा खुला, न ही इस राज्य को लेकर किसी की रूची दिखती है।

उत्तरप्रदेश में भाजपा

एक सटोरिए के मुताबिक उत्तरप्रदेश में भाजपा की सरकार बनती दिख रही है। पहले यहां भाजपा और सपा में फोटो फिनिश थी, लेकिन पिछले दिनों जो हालात बने, उनके कारण आखिरी चरण में भाजपा को बढ़त मिलती दिख रही है। नरेंद्र मोदी ने न केवल खुद बल्की पूरी मंत्रिमंडल और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की फौज लगा दी थी, उससे हालात बदले दिख रहे हैं।

बुकियों के मुताबिक समाजवादी पार्टी से लोग खुश दिख रहे थे, दलित वोटों के ध्रुवीकरण के चलते सपा और बसपा को फायदा मिलता दिख रहा था। अब यह असर कम होता नजर आ रहा है। उप्र की कुल 403 सीटों पर 140 से 160 सीटों पर सपा को बढ़त दिखाई जा रही थी लेकिन अब यह आंकड़ा घट कर 140 पर आ पहुंचा है।

उत्तरप्रदेश में पार्टियों के भाव (7 मार्ज 2017 की सुबह 11 बजे तक)

भाजपा

(सीट – भाव)

सपा

(सीट – भाव)

बसपा

(सीट – भाव)

इंका

(सीट – भाव)

170 – 22 पैसे 120 – 32 पैसे 30 – 40 पैसे 10 – 42 पैसे
180 – 62 पैसे 130 – 68 पैसे 40 – 85 पैसे 15 – समान रकम
190 – समान रकम 140 – समान रकम 50 – 1.35 रुपए 20 – 2.50 रुपए
200 – 1.35 रुपए 150 – 1.80 रुपए 60 – 2.50 रुपए 25 – 3.25 रुपए
160 – 2 रुपए

वाराणसी पर अलग सट्टा

उप्र में वाराणसी की आठ सीटों के चुनाव न केवल भाजपा बल्कि मोदी के लिए जीवन-मरम का सवाल बन चुका है। मूंछों की इस लड़ाई में सभी दलों ने वाराणसी में जबरदस्त घमासान मचाया। पिछले 3 दिनों में भाजपा ने भी पूरी ताकत वहां झोंक दी। खुद मोदी वहीं डेरा डाल कर बैठे रहे। इसी कारण वाराणसी की आठों सीटों में से अधिकतम 7 भाजपा की जोली में जा पड़ने की बात सट्टाबाजार कह रहा है।

वाराणसी में भाजपा के लिए भाव

सीटों पर जीत भाजपा
4 22 पैसे
5 52 पैसे
6 1.10 रुपए
7 1.90 रुपए

50 हजार करोड़ के पार

एक बुकी ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर कहा कि भावों में थोड़ा फर्क 10 मार्च की रात 8 बजे तक आता ही रहेगा क्योंकि रात 8 बजे तक सट्टा लगता रहेगा। उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश और गोवा में भाजपा सरकार अपने बूते बनाती दिख रही है। पंजाब में आप को इंका का सहारा लेना पड़ सकता है।

Leave a Reply

Web Design BangladeshBangladesh Online Market