Corona Pandemic

कोरोना महामारी – सही जानकारी 018

  • भारत सरकार 7 मई से चरणबद्ध तरीके से विदेशों में फंसे भारतीयों की वापसी की व्यवस्था करेगी; इस संबंध में एसओपी तैयार।
  • कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में योगदान के लिए 92,000 से अधिक सीएसओ / एनजीओ / उद्योग / अंतर्राष्ट्रीय संगठनों को एकजुट किया गया: अधिकार प्राप्त समूह-6
  • सुरक्षा कर्मियों में संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर गृह मंत्रालय ने कार्य के दौरान सुरक्षा हेतु परामर्श जारी किया।
  • डीआरडीओ त्वरित और रसायन मुक्त कीटाणुशोधन के लिए पराबैंगनी कीटाणुशोधन टॉवर विकसित किया है।
  • देश में कुल 426 कोविड-19 परीक्षण लैब हैं जिनमें, 315 सरकारी और 111 निजी क्षेत्र हैं।
  • विशेष ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों का किराया सरकार द्वारा वहन (भारतीय रेलवे द्वारा 85%, राज्य सरकार द्वारा 15%) किया जाता है।
  • कोविड संकट के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र प्रति दिन 10 लाख ग्राहकों को दवाइयां दे रहे हैं।
  • लाइफलाइन उड़ान के तहत 443 उड़ानें संचालित, अभी तक लगभग 821.07 टन कार्गो की ढुलाई।
  • सामाजिक दूरी के मानदंडों पर विचार करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने सार्वजनिक परिवहन और फीडर मोड के लिए दिशा-निर्देश जारी किया।
  • सावधान रहे – जीएसटी रिफंड के लिए फेक लिंक पर क्लिक न करें: Http://Onlinefilingindia.in
  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कोविड-19 के उपचार के लिए वैक्‍सीन निर्माण, दवा की खोज, निदान और परीक्षण की मौजूदा स्थिति पर टास्क फोर्स मीटिंग की अध्यक्षता की।
  • आरोग्य सेतु आईवीआरएस सेवाएं फीचर फोन और लैंडलाइन पर उपलब्ध हैं। 1921 पर मिस्ड कॉल दें।
  • ICMR ने अब तक 12,76,781 नमूनों का परीक्षण किया।
  • प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण योजना के अंतर्गत 39 करोड लोगों को 5 मई 2020 तक 34,800 करोड़ रुपये की वित्‍तीय सहायता दी गई।
  • अप्रैल 2020 के लिए  60.33 करोड़ लाभार्थियों को  30.16 एलएमटी खाद्यान्न वितरित किया गया।
  • मई 2020 के लिए 12.39 करोड़ लाभार्थियों को 6.19 एलएमटी खाद्यान्न वितरित किया गया है।
  • विभिन्न राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों को 2.42 एलएमटी दालों की आपूर्ति की गई।
  • 4.82 करोड़ पीएमयूवाई सिलेंडर लाभार्थियों को वितरित किए गए हैं।
  • लॉकडाउन के दौरान समाप्त हुए मोटर वाहन से संबंधित विभिन्न दस्तावेजों की वैधता की अवधि 30 जून तक बढ़ाई गई।
  • लाइफलाइन उडान के तहत 443 उड़ानें संचालित, 821.07 टन आवश्यक और चिकित्सा कार्गो का परिवहन।
  • कोविड-19 से संबंधि सवाल, मार्गदर्शन और मदद के लिए 24×7 टोल फ्री नेशनल हेल्पलाइन नंबर 1075 पर कॉल करें।
  • भारत सरकार ने 12 देशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने की विस्तृत योजना की घोषणा की है, 1 सप्ताह में 14,800 भारतीयों को स्वदेश लाया जाएगा।
  • गृह मंत्रालय ने विदेश में फंसे भारतीयों के आवागमन के लिए दिशा-निर्देश जारी किए।
  • शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए आईआईटी, आईआईआईटी और एनआईटी के शुल्कों में नहीं होगी कोई बढ़ोतरी: मानव संसाधन विकास मंत्री
  • भारतीय नौसेना ने भारतीय नागरिकों को विदेशों से वापस लाने के लिए ‘ऑपरेशन समुद्र सेतु’ शुरू किया।
  • सरकार ने 30 मार्च से 4 मई तक 52,327 शिकायतों का निस्तारण किया। निपटान की औसत अवधि 1.4 दिन रही।
  • लाइफलाइन उडान के तहत 452 उड़ानें संचालित, 824.44 टन आवश्यक और चिकित्सा कार्गो की ढुलाई।
  • राष्ट्र ने सभी नागरिकों की रक्षा और सुरक्षा के लिए पुलिस अधिकारियों की प्रतिबद्धता की सराहना की।
  • झारखंड पत्रकार दीदी (SHG) ने कोविड-19 के निवारक उपायों और स्वास्थ्य सेवाओं का प्रसार किया।
  • भारत में फंसे विदेशी नागरिकों को कॉन्सुलर सेवा प्रदान कर रही है भारत सरकार।
  • तथ्य: भारत सरकार ने फंसे भारतीयों के लिए ‘RESCUE FLIGHTS FROM INDIA’ नामक कोई भी Google प्रपत्र जारी नहीं किया है। सतर्क रहें, आधिकारिक दूतावास की वेबसाइट पर ही रजिस्टर करें।
  • लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्‍द्र व्‍हाट्सऐप और ई-मेल पर ऑर्डर स्वीकार कर रहे रहे हैं।
  • देश भर में 726 जिलों में 6300 प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्‍द्र काम कर रहे हैं।
  • मानव संसाधन विकास मंत्री ने 26 जुलाई, 2020 को एनईईटी प्रवेश परीक्षा आयोजित किए जाने की घोषणा की।
  • ईपीएफओ ने अपने 65 लाख पेंशनधारकों को 764 करोड़ रुपये जारी किए।
  • कार्यस्थलों पर थर्मल स्क्रीनिंग और पर्याप्त मात्रा में फेस मास्क, सैनिटाइज़र और हैंड वाश सुनिश्चित की जानी चाहिए: गृह मंत्रालय
  • कोविड-19 की स्थिति और प्रबंधन की समीक्षा के लिए स्वास्थ्य मंत्री ने उच्चस्तरीय मंत्री समूह की 14 वीं बैठक की अध्यक्षता की।
  • प्रत्येक नागरिक को बचाव के सभी सावधानियों का पालन करते हुए सामाजिक जिम्मेदारी के तौर पर ट्रांसमिशन की श्रृंखला तोड़ने में योगदान देना चाहिए: स्वास्थ्य मंत्री

MyGov Corona Newsdesk

Leave a Reply

Web Design BangladeshBangladesh Online Market