CrimeData CenterDrugsYour Rights

Drugs: नशीली दवाएं पकड़ाने में अधिकारियों, मुखबिरों तथा अन्य व्यक्तियों को पुरस्कारों पर सरकार के नए दिशा-निर्देश

पत्र सूचना कार्यालय 
भारत सरकार
गृह मंत्रालय 

12-दिसंबर-2017 17:55 IST

नशीले पदार्थ या मादक दवाएं आदि पकड़वाने के मामले में अधिकारियों, सूचना देने वालों तथा अन्य व्यक्तियों को दिए जाने वाले पुरस्कारों के संबंध में सरकार द्वारा जारी नए दिशा-निर्देश 

भारत सरकार ने 10 अक्टूबर, 2017 को सरकारी अधिकारियों तथा सूचना देने वालों (मुखबिर) को प्रदान किए जाने वाले पुरस्कारों का भुगतान नियमित करने के लिए, ‘अधिकारियों, सूचना देने वालों तथा अन्य व्यक्तियों को पुरस्कार प्रदान करने के लिए दिशा-निर्देश – 2017’ नामक नए पुरस्कार दिशा-निर्देश जारी किए।

इस नीति के अनुसार कोई भी अधिकारी अपने पूरे सेवाकाल में 20,00,000 रुपये का पुरस्कार तथा एक समय में 50,000 रुपये के पुरस्कार का पात्र होगा। यद्यपि शीर्ष केंद्रीय पुरस्कार समिति द्वारा अपवादिक मामलों  में किसी व्यक्ति को अधिकतम 2,00,000 रुपये का पुरस्कार भी दिया जा सकता है।

यदि रसायनिक प्रयोगशाला जांच रिपोर्ट सकारात्मक पाई जाती है तो कुल देय पुरस्कार की राशि का 50 फीसदी जांच पूर्व स्थिति में देय होगा।

इस नीति के अनुसार पुरस्कार प्रदान करने वाले प्राधिकारी सूचना देने वाले को पुरस्कार देते समय कई बातों को ध्यान में रखेंगे, यथा, सूचना का सही पाया जाना, जोखिम की मात्रा, सूचना देने वाले ने किस प्रकार की मदद की तथा क्या सूचना देने वाले ने मादक पदार्थों की तस्करी के रैकेट में शामिल व्यक्ति के बारे में भी कुछ सुराग दिए।

स्वापक नियंत्रण ब्यूरो, गृह मंत्रालय को नशीले पदार्थों पर रोक के क्षेत्र में कार्यरत अन्य केंद्रीय तथा राज्य एजेंसियों को पुरस्कार देने के प्रस्ताव पर कार्यवाही करने के लिए समन्वय एजेंसी बनाया गया है।

पुरस्कार दिशा-निर्देश, 2017 बनाते समय भारत सरकार ने निम्नलिखित सिद्धांत भी निर्धारित किए हैं।

  • पुरस्कार एक रूटीन के रूप में न दिए जाएं।
  • सूचना देने वाले को पुरस्कार दिए जाने के मानक निर्धारित किए गए।
  • सरकारी अधिकारी द्वारा सूचना जुटाने, जब्ती को कार्यरूप देने तथा जब्ती के पश्चात जांच पड़ताल करने में किए गए विशेष प्रयासों के लिए प्रावधान।
  • इसमें उस अधिकारी द्वारा अपने सामान्य कार्य के दौरान किए गए काम को शामिल नहीं किया जाएगा।

नए दिशा-निर्देशों के अनुसार पुरस्कार योजना निम्न के लिए मान्य होगी –

  • मुखबिर जिनकी सूचना के आधार पर मादक पदार्थों तथा नशीले पदार्थों, नियंत्रित वस्तुओं को पकड़ा जा सके, एनडीपीएस अधिनियम के अध्याय पांच (ए) तथा उसके अंतर्गत बनाए गए नियमों की अवहेलना में गैर कानूनी ढंग से अधिगृहित संपत्ति जब्त की जाएगी।
  • एनडीपीएस अधिनियम, 1985, के नियम के प्रावधानों के तहत सशक्त केंद्र/ राज्य/ संघ शासित प्रदेश की सरकारों के अधिकारी जिन्होंने जब्ती की हो, सफलता पूर्वक जांच/ अभियोजन तथा एनडीपीएस अधिनियम, 1985, के नियम के प्रावधानों की अवहेलना संबंधी जांच के उपरांत की सफलतापूर्वक कार्यवाही की हो।
  • अन्य केंद्रीय/ राज्य/ संघ शासित प्रदेश की सरकारों के अधिकारी जिन्होंने एनडीपीएस अधिनियम, 1985, के नियम के प्रावधानों, नियमों या उसके तहत पारित आदेशों की अवहेलना का पता लगाने में सहायता की हो।

नए पुरस्कार दिशा-निर्देशों में संशोधित पुरस्कार नीति में न केवल नए मादक पदार्थ/ नशीले पदार्थ ही शामिल किए गए हैं बल्कि इसमें पकड़े गए नशीले पदार्थों पर राशि भी बढ़ाई गई है। संशोधित पुरस्कार नीति में निम्नलिखित तालिका (1 और 2) के अनुसार पुरस्कार की मात्रा भी बढ़ाई गई है –

क्र. स.वस्तुपुरस्कार की अधिकतम प्रस्तावित दर (रुपये / किग्रा)निर्धारित शुद्धता
1.अफ़ीम6,000/-स्टैंडर्ड अफीम
2.मॉर्फिन बेस और उसके लवण20,000/-निर्जल मोर्फीन का 90% या अधिक
3.हेरोइन और उसके लवण1,20,000/-डाईकेटील मॉर्फिन का 90% या अधिक
4.कोकीन और उसके लवण2,40,000/-निर्जल कोकीन का 90% या उससे अधिक
5.हशिश2,000/-4% या उससे अधिक की टीएचसी सत्व वाले
6.हशिश तेल10,000/-20% या उससे अधिक की टीएचसी  सत्व वाले
7.गांजा600/-गांजा के रूप में वाणिज्यिक रूप से स्वीकार्य होना चाहिए
8.मेन्ड्रेक्स गोलियां2000/-मेथाक्लोन वाली
9.एम्फेटामाइन, इसके लवण और उसके उत्पाद20,000/-कम शुद्धता के लिए सामानुपातिक कटौती के साथ 100% शुद्ध एटीएस
10.मेथाम्फेटामाइन, इसका नमक और उसके उत्पाद20,000/-  कम शुद्धता के लिए सामानुपातिक कटौती के साथ 100% शुद्ध एटीएस
11.एक्स्टसी या 3, 4- मेथथिलीन डाइऑक्सी मेथैम्फेटामाइन (एमडीएमए)15,000/1,000 गोलियांएमडीएमए के साथ
12.लिसेरगिक एसिड डायथाइलामाइड (एलएसडी) /30 रुपये/ ब्लॉटएलएसडी के साथ
13.अवैध अफीम पोस्ता फसल को नष्ट करना10,000 रुपये प्रति हेक्टेयर
14.अवैध कैनाबिस फसल को नष्ट करना10,000 रुपये प्रति हेक्टेयर
15.पोस्ता भूसी240 (मौजूदा प्रचलित मूल्य का 20 फीसदी)

नोट (i) क्रम संख्य़ा 13 और 14 के लिए अधिकतम पुरस्कार की गणना पूरी टीम के लिए की जाएगी न की अकेले अधिकारी के लिए।

(ii) शुद्धता उपर्युक्त निर्धारित मानदंड से कम पाए जाने पर पुरस्कार की राशि सामानुपातिक रूप से कम कर दी जाएगी।

मादक पदार्थ तथा स्वापक पदार्थ एवं नशीले पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम 1985 के तहत जब्त प्रतिबंधित/ नशीले पदार्थ इत्यादि के संबंध में पुरस्कार की दरें –

क्र. सं.वस्तु (नियंत्रित/ नशीले पदार्थ/ संश्लिष्ट ड्रग्स)पुरस्कार की अधिकतम दरनिर्धारित शुद्धता
1.एफ़ेड्रिन, इसके लवण और उसके उत्पाद280/- रुपये प्रति किलोग्राम100 फीसदी
2.नकली-एफ़ेड्रिन, इसके लवण और उसके उत्पाद480/-रुपये प्रति किलोग्राम100 फीसदी
3.एसिटिक एनहाईड्राइड10/- प्रति लीटर100 फीसदी
4.केटामाइन, इसके लवण और उसके उत्पाद700/- रुपये प्रति किलोग्राम100 फीसदी
5.एन्थ्रानिलिक एसिड45/- रुपये प्रति किलोग्राम100 फीसदी
6.एन-एसिटीलएन्थ्रानिलिक एसिड80/- रुपये प्रति किलोग्राम100 फीसदी
7.डायजेपाम और उसके उत्पाद0.53/- रुपये प्रति 5 मिग्रा गोली100 फीसदी
8.अल्प्राजोलम और इसके उत्पाद0.20/- रुपये प्रति 5 मिग्रा गोली100 फीसदी
9.लॉरेज़ेपम और इसके उत्पाद0.296/- रुपये प्रति 5 मिग्रा गोली100 फीसदी
10.अल्पराक्स और इसके उत्पाद0.52/- रुपये प्रति 5 मिग्रा गोली100 फीसदी
11.बुप्रेनोरफिन/ टीडीजैसिक और इसके उत्पाद25,000/- रुपये प्रति किलोग्राम100 फीसदी
12.डेक्सट्रोप्रोपोक्सिफिन, इसके लवण और इसके उत्पाद2,880/- रुपये प्रति किलोग्राम100 फीसदी
13.फोर्टविन और इसके उत्पाद1.044/- रुपये प्रति 30 मिग्रा शीशी100 फीसदी

***

वीके/एएम/जेडी/सीएस-5819

(यह पत्र मात्र सूचना के लिए यहां प्रकाशित किया जा रहा है। इसका किसी प्रकार दुरुपयोग न किया जाए। – संपादक)

Leave a Reply

Web Design BangladeshBangladesh Online Market