Articles

कश्मीर में बढ़ते आतंकवाद के मद्देनजर केंद्रीय गृह अमित शाह का दौरा जरुरी

कश्मीर में हाल ही में आतंकवाद वापस बढ़ता ही जा रहा था। हाल ही में वापस कश्मीर जाकर बसे लोगों को चुन – चुन कर हत्याए की जा रही थी ऐसे में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह का दौरा लोगों में विश्वास पैदा करेगा।

यह भी कोई संयोग नहीं है कि श्री शाह कश्मीर की यात्रा उस समय कर रहे हैं जब पाकिस्तान परहस्त आतंकवादियों ने यहां गैर कश्मीरियों में आतंक पैदा करने के लिए उनकी हत्या का सिलसिला चलाया हुआ है। श्री शाह ने यह समय इसीलिए चुना जिससे वह पाकिस्तान और उसके गुर्गों को सन्देश दे सकें कि भारतीय संघ के एक राज्य जम्मू-कश्मीर में हर भारतवासी पूरी तरह सुरक्षित रहेगा चाहे बिहारी हो या पंजाबी अथवा बंगाली।

अमित शाह ने अपने तीन दिन के जम्मू कश्मीर दौरे के पहले दिन आज श्रीनगर में सुरक्षा समीक्षा बैठक की। बैठक में जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा और वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए।

केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने कहा कि वे लगभग सवा दो साल बाद यहां आए हैं और जम्मू कश्मीर के लोगों से मिलकर आनंद का अनुभव कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में परिवर्तन के वाहक केवल युवा होते हैं और उनकी सहभागिता के बिना परिवर्तन संभव ही नहीं है।

श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हमने एक नए कश्मीर की रचना की शुरूआत की है। उन्होंने कहा कि जिस कश्मीर से ढाई साल पहले तक पथराव, आतंकवाद, हिंसा के समाचार आते थे, आज उसी जम्मू कश्मीर का युवा विकास, कौशल विकास, रोज़ग़ार, पढ़ाई के वजीफ़े की बात कर रहा है, कितना भारी बदलाव हुआ है।

उन्होंने कहा कि इस बदलाव की बयार को कोई ताक़त रोक नहीं सकती और कश्मीर में एक नए युग की शुरूआत होगी और इसके लिए ऐसे कार्यक्रम ज़रूरी हैं।

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा द्वारा चलाए जा रहे कई कार्यक्रमों में सबसे ज़्यादा उपयोगी यूथ क्लब का प्रयोग है। उन्होंने कहा कि कश्मीर की लगभग 70 प्रतिशत आबादी 35 साल की आयु से कम है और अगर इस 70 प्रतिशत आबादी के मन में आशा जगाई जाए,इनका हौसला बढ़ा दिया जाए,इन्हें विकास के कामों के साथ जोड़ दिया जाए,उनकी पढ़ाई,कौशल विकास और रोज़ग़ार की चिंता हो और अगर उन्हें कश्मीर की शांति और विकास का राजदूत बनाया जाए,तो कश्मीर की शांति में कोई कभी ख़लल नहीं पहुंचा सकता।

गौरतलब है कि वह 5 अगस्त, 2019 के बाद पहली बार इस राज्य के दौरे पर हैं। बल्कि इसलिए महत्वपूर्ण है कि 5 अगस्त, 2019 को संसद के माध्यम से यहां लागू अनुच्छेद 370 को हटाने के रचनाकार स्वयं गृहमन्त्री ही थे जिन्होंने संसद के दोनों सदनों में घोषणा की थी कि भारतीय संविधान में कश्मीर के मुतल्लिक नत्थी किये गये अनुच्छेद 370 को अन्तहीन समय तक लागू नहीं रखा जा सकता क्योंकि यह ‘अस्थायी’ प्रावधान था।

श्री शाह की इस घोषणा से पूरे देश में जश्न का माहौल जैसा बन गया था। इसकी असली वजह यह थी कि 370 के लागू रहते उसका लाभ पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान शुरू से ही उठा रहा था और 370 की आड़ में प्रदेश में अलगवावादी तत्वों को हौसला दे रहा था।

जब श्री शाह ने इस अनुच्छेद को खत्म करने का फैसला किया तो भारत की आम जनता को महसूस हुआ कि जम्मू-कश्मीर भी देश के अन्य राज्यों की तरह ही भारतीय संघ का हिस्सा है परन्तु जम्मू-कश्मीर राज्य के बारे में सबसे ऊपर यह तथ्य ध्यान रखना चाहिए कि यह समूचे भारत का अकेला ऐसा राज्य है जिसमें मुस्लिम नागरिक बहुमत में हैं।

अतः भारत के धर्मनिरपेक्ष संविधान की यह ऐसी कसौटी भी है जिसमें देश के प्रत्येक स्त्री-पुरुष नागरिक को एक समान व बराबर के अधिकार प्राप्त हैं, चाहे उसका धर्म कोई भी हो परन्तु 370 के लागू रहते जम्मू-कश्मीर में संविधान का यही प्रावधान लागू नहीं हो पा रहा था और यह राज्य अपने ही बनाये गये संविधान के प्रावधानों से शासित हो रहा था जिसमें अनुसूचित जातियों व महिलाओं के अधिकारों को भी सीमित रखा गया था।

श्री शाह ने जम्मू-कश्मीर पर पूरी तरीके से संविधान लागू करके इसे भारत में समावेशी रूप में अन्तरंगता प्रदान की। इसके साथ यह भी ध्यान रखा जाना चाहिए कि आम कश्मीरी प्रारम्भ से ही भारतीयता के रंग में रंगा रहा है और उसने पाकिस्तान के मजहब परस्त फलसफे को कभी तवज्जो नहीं दी।

यह भी ऐतिहासिक सच है कि 1947 में जब भारत को बांट कर पाकिस्तान बनाया जा रहा था तो कश्मीरी लोगों ने इसकी पुरजोर मुखालफत की थी। इसकी वजह यही थी कि कश्मीरी संस्कृति किसी भी जेहादी या कट्टरपंथी विचारधारा का विरोध करती है।

श्री शाह का 370 समाप्त करने का फैसला राज्य के कुछ उग्र विचारों वाले नेताओं को ही खटका और राज्य की जनता ने इसका विरोध नहीं किया जिसका डर अक्सर क्षेत्रीय नेता दिखाते रहते थे। अतः श्री शाह ने कश्मीरी जनता का विश्वास अर्जित करने के लिए जिस तरह इस पूरे राज्य को दो भागों में बांट कर जम्मू-कशमीर अर्ध राज्य की जिम्मेदारी अपने गृह मन्त्रालय के हाथों में ली वह साहसिक निर्णय था क्योंकि लोकतन्त्र में ऐसा फैसला वही राजनेता लेता है जिसे खुद पर पूरा यकीन हो।

इससे यह भी साफ होता है कि गृहमन्त्री जम्मू-कश्मीर का भारत में सघन विलय इसके लोगों की देश के साथ एकात्मता के रूप में लेते हैं और पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देना चाहते हैं कि वह हिन्दू-मुसलमान या मजहब को आगे लाकर कश्मीरियों के उस विश्वास को नहीं डिगा सकता जो भारत में है।

जम्मू-कश्मीर राज्य में अपनी आतंकवादी गतिविधियों से पाकिस्तान अब बेजार सा नजर आता है क्योंकि उसने नयी रणनीति उन गैर कश्मीरियों को निशाना बनाने की बनाई जो इस राज्य के विकास और इसकी अर्थव्यवस्था में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे थे। यह हकीकत है कि पिछले दो साल में इस राज्य में नागरिकों के विकास की कई केन्द्रीय परियोजनाएं चालू की गई हैं और उनके अच्छे परिणाम भी आने शुरू हुए हैं।

सबसे अव्वल राज्य में पर्यटन गतिविधियां तेज हो रही हैं और भारत के विभिन्न राज्यों से इस खूबसूरत राज्य की सैर करने लोग भारी तादाद में आने लगे हैं। कश्मीरी जिस गर्मजोशी के साथ अपने भारतीय नागरिकों का स्वागत करते हैं और उनकी मेजबानी करते हुए अपनी सदाकत और ईमानदारी की छाप छोड़ते हैं उससे पूरे भारत में जम्मू-कश्मीर की छवि में चार चांद लग रहे हैं और दूसरे राज्यों के लोगों से कश्मीरियों की आत्मीयता बढ़ रही है। संभवतः यह जमीनी सच्चाई पाकिस्तान परहस्त तत्वों से बर्दाश्त नहीं हो पा रही है जिसकी वजह से उन्होंने गैर कश्मीरियों को निशाना बनाने की रणनीति बनाई। कश्मीर में भारतीय फौज आतंकियों को ठूंठ-ठूंठ कर मारने का जो अभियान पिछले दस दिनों से चला रही है, उससे राष्ट्रविरोधी तत्वों के हौसले पस्त होने जाहिर हैं।

श्री शाह ने अपनी यात्रा के पहले दिन ही जम्मू-कश्मीर पुलिस के शहीद इंस्पैक्टर परवेज अहमद डार के निवास पर जाकर पीडि़त परिवार के लोगों से भेंट की और शहीद की पत्नी को सरकारी नौकरी दी। यह संकेत इस बात का है कि मादरे वतन पर जान लुटाने वाले हर कश्मीरी का ध्यान सरकार रखेगी।

इसके साथ ही उन्होंने श्रीनगर से शारजाह की हवाई यात्रा खोलने का भी ऐलान किया जिससे पूरी दुनिया को लगे कि कश्मीर नये माहौल में पूरी तरह ढल चुका है और इसके लोग सामान्य भारतीयों की तरह ही मुल्क द्वारा दी जाने वाली सहूलियतों का फायदा उठा रहे हैं। गृहमन्त्री का कश्मीरियो में यह विश्वास बताता है कि पाकिस्तान कभी भी अपने नापाक इरादों में कामयाब नहीं हो सकता क्योंकि हर कश्मीरी भारत का निगेहबान है।

लेखक वरिष्ठ स्वतंत्र पत्रकार हैं। विगत चार दशकों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं।

अ-001 वैंचर अपार्टमेंट, वसंत नगरी, वसई पूर्व -401208 (जिला – पालघर), फोन / वाट्सएप +919221232130

(उक्त लेख में प्रकट विचार लेखक के हैं। संपादक मंडल का इनसे सहमत होना आवश्यक नहीं है।)

Leave a Reply

Web Design BangladeshBangladesh Online Market