Crime

Criminal Godman: ढोंगी बाबा गिरफ्तार, साढ़े 12 लाख का माल जब्त!!

श्रवण शर्मा

05 नवंबर 2021, वसई-विरार

मिरा-भाईंदर व वसई-विरार आयुक्त कार्यालय के अधिनस्थ माणिकपुर पुलिस ने एक ढोंगी बाबा के कुकर्मों को बेनकाब करते हुए उससे 12 लाख 5 हजार 2 सौ का मालमुद्दा जब्त किया है।

परिमंडल-2 के पुलिस उपायुक्त संजय पाटिल, सहायक पुलिस आयुक्त प्रदीप गिरीधर के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर भाऊसाहेब आहेर इत्यादि के मार्गदर्शन में नूर अजीजूल्ला सलमानी (32 वर्ष) निवासी मिरा रोड को हिरासत में लिया है।

आरोपी पर वसई माणिक पुर पुलिस स्टेशन में गुन्हा रजिस्टर क्रमांक 408/2021 के तहत मामला दर्ज किया है।

आरोपी पर भारतीय संविधान की धारा 420 और 406 के अंतर्गत आरोप दर्ज किया है।

आरोपी पर अन्य पुलिस थानों में भी कई आरोप दर्ज होने की सूचना पुलिस आयुक्तालय ने दी है।

Leave a Reply

Web Design BangladeshBangladesh Online Market