खंडवा में बवाल: राहगीरों पर धारदार हथियारों से हमला, उपद्रवियों ने चार बाइक जलाई
संवाददाता
खंडवा, 25 सितंबर 2015 ।
खंडवा में उपद्रवियों ने धारदार हथियारों से हमला कर 11 राहगीरों को गंभीर रुप से घायल कर दिया. उपद्रवियों ने चार बाइक को भी आग के हवाले कर दिया. उपद्रवग्रस्त इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. दरअसल, शहर के इमलीपुरा मुख्य मार्ग पर अचानक कुछ उपद्रवियों ने राहगीरों से उनका नाम पूछकर धारदार हथियारों से हमला करना शुरू कर दिया. कुछ लोग अपने साथ लाठियां लेकर भी आए थे.
अचानक हुए इस हमले से पूरे इलाके में भगदड़ मच गई. उपद्रवियों ने भगदड़ का फायदा उठाते हुए चार बाइक को भी जला दिया. कलेक्टर महेश अग्रवाल और एसपी महेंद्र सिकरवार तुरंत भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने हालात पर काबू पाया.
पुलिस ने पूरे इलाके में सर्चिंग अभियान चलाकर एक दर्जन से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लिया है. इमलीपुरा इलाके में एक दिन पहले पुलिस और प्रशासन ने गौवंश को लेकर संयुक्त कार्रवाई की थी.
उपद्रव को इस कार्रवाई की बौखलाहट माना जा रहा है.पुलिस और प्रशासन ने भी इस उपद्रव के बाद सख्ती दिखाई है. इमलीपुरा इलाके में अवैध कब्जे और अतिक्रमण को तुरंत हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
Courtesy: Attack News, Ujjain