ExclusiveMafia

Mumbai Mafia: Secrets of Haji Mastan: Part 03: संपत्ति विवाद ने नसीरुद्दीन अब्दुल करीम को तोड़ दिया

इंद्रजीत गुप्ता

मुंबई, 26 फरवरी 2023।

मस्तान की मौत के बाद उनकी संपत्ति पर तीनों बेटियों ने दावा ठोंक दिया। उन्होंने नसीरुद्दीन अब्दुल करीम और उनके परिवार को बंगले से निकलने का फरमान जारी कर दिया। तब नसीरुद्दीन के बेटे-बेटियों ने कहा कि यह बंगला हमारा भी है।

नसीरुद्दीन के दो बेटे और तीन बेटियां थीं। एक बेटा आठ साल की उम्र में फौत हो गया, दूसरा बेटा जीवित रहा। बड़ी बेटी का निकाह लखनऊ निवासी हाफिज इंतफात के बेटे शमीम से हुआ था लेकिन उसे तलाक देकर छोटी बहन से शादी कर ली थी।

शमीम ने छोटी साली प्यार के जाल में फंसा कर निकाह के लिए राजी कर लिया। नसरुद्दीन ने छोटी बेटी से कहा कि यह तेरी बड़ी बहन का शौहर है, तू ऐसा मत कर। अपनी बड़ी बहन का घर मत उजाड़। छोटी बेटी ने शमीम से निकाह के लिए जिद पकड़ ली। शमीम का दांव पूरा हो गया। उसने तुरंत नसरुद्दीन की बड़ी बेटी को तलाक दे दिया।

कारण बताया जाता है कि इस्लाम में दो बहनों से एक साथ शादी जायज नहीं है। छोटी बहन की मुहब्बत में गिरफ्तार दामाद ने बड़ी बहन को तलाक देकर छोटी बहन से निकाह कर लिया।

बड़ी बेटी और शमीम से एक लड़की हुई थी। शमीम ने अपनी बेटी और उसकी मां दोनों को छोड़ दिया था।

हाफिज इंतफात का लड़का शमीम है। वे आजमगढ़ के मिल निवासी थे। उसका लखनऊ में होटल अवध पैलेस और दिल्ली में होटल सीमा पैलेस है। उसके लखनऊ में कई होटल हैं।

हाफिज इंतफात ने अपनी बेटी सीमा की शादी दाऊद के छोटे भाई मुस्तकीम इब्राहिम से की थी। लखनऊ वाले होटल अवध पैलेस का नाम पहले सीमा पैलेस था। कुछ लोगों ने सलाह दी कि तुमने सीमा की शादी दाऊद के भाई मुस्तकीम से की है इसलिए इसका नाम बदल दो। तब जाकर हाजी इंतफ़ात ने नाम बदल कर होटल अवध पैलेस कर दिया। हाजी इतफ़ात आजमगढ़ के रहने वाले थे।

जारी…अगले अंक में पढ़ें: Secrets of Haji Mastan: Part 04: मस्तान की अंग्रेजी में सुधार का किस्सा भी अजब है

Leave a Reply

Web Design BangladeshBangladesh Online Market