राजन की जान बचाई थाई-वियतनामी सैन्याधिकारियों ने
छोटा राजन के करीबी रहे गिरोह सरगना संतोष शेट्टी ने इसका साथ सन 2004 में क्यो छोड़ा? छोटा राजन, दाऊद इब्राहिम, आफताब बटकी, रवि पुजारी, हेमंत पुजारी, बंटी पांडे, डीके राव, रोहित वर्मा सरीखे गिरोहबाजों को किया बेनकाब। इंडिया क्राईम के लिए बैंकॉक ठिकाने में देश के ख्यातनाम अपराध व खोजी पत्रकार विवेक अग्रवाल ने संतोष शेट्टी की गिरफ्तारी से पहले लंबी बातचीत की। इस खास और एक्सक्लूसिव वीडियो में भूमिगत संसार के खुल जाएंगे सारे राज।