Crime

Crime News: विरार पुलिस ने किया 12 अपराधों का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार, 1.60 लाख का माल जब्त

श्रवण शर्मा

23 नवंबर 2021, वसई-विरार

विरार पुलिस स्टेशन ने तीन चोरों को हिरासत में लेकर कई मामलों का पर्दाफाश किया है।

आरोपियों के नाम सोहेल उस्मान खान, उम्र 20 वर्ष, रहिवासी मकदुम चाल, कातकीपाडा, चंदनणसार रोड, विरार पूर्व, कार्तिक सुशील सिंह, उम्र 24 वर्ष, रहिवासी मौर्य नगर, विरार फाटा तथा मिराज मजहर खान, उम्र 21 वर्ष, रहिवासी मौर्य नगर, विरार फाटा हैं।

तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर विस्तृत जांच की, तो आरोपियों ने 12 गुनाह कबूल किए। उनसे 1 लाख 60 हजार रुपये का मालमुद्दा भी पुलिस ने जब्त किया है।

संबंधित पुलिस स्टेशन में आरोपियों के खिलाफ कई मामले विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज होने की जानकारी मिरा-भाईंदर, वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय से प्राप्त हुई है।

मिरा-भाईंदर, वसई – विरार आयुक्तालय के आयुक्त डॉ. सदानंद दाते के अधिनस्थ विरार पुलिस स्टेशन, परिमंडल – 3 के उपायुक्त प्रशांत वाघुंडे, सहायक पुलिस आयुक्त रामचंद्र देशमुख, के मार्गदर्शन में स्थानीय पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ इंस्पेक्टर सुरेश वराडे की टीम ने यह पर्दाफाश किया है।

++++

Virar, विरार, Crime, अपराध, Theft, चोरी, Mira Bhayandar, मीरा भायंदर, Maharashtra, महाराष्ट्र,

++++

Leave a Reply

Web Design BangladeshBangladesh Online Market