Books: बारबंदगी: महाराष्ट्र में लगी बारबंदी का सच उधेड़ती शोधपरक किताब
महाराष्ट्र सरकार भले ही कहे कि राज्य में ‘बारबंदी’ है, सच तो यह है कि हर जगह ‘बारबंदगी’ जारी है। रिश्वत और भ्रष्टाचार के जरिए इन छमछम बारों की रंगीनियां सारी-सारी रात गुलजार रहती हैं। बारबंदी किताब में जहां बारों पर ताला जड़ने और उसके संघर्ष की दास्तान ऊभर कर सामने आई, वहीं बारबंदगी में डांस बारों के ऐसे विषयों पर चर्चा की है, जो रहस्य की श्रेणी में आते हैं।
मुंबई के डांस बारों पर पाबंदी लगने के पहले और बाद के हालात पर एक किताब लिखने चला तो पहले ‘बांबे बार – चिटके तो फटके’ तैयार हो गई। उसके बाद असल काम किया, तो ‘बारबंदी – बरबाद बारों की बारात’ भी तैयार हो गई। उसके बावजूद इतना मसाला बचा रह गया कि एक और किताब तैयार हो जाए, लिहाजा बारबंदगी ने आकार ले लिया।
मुंबई का डांस बार पूरी दुनिया के कैनवस पर सतरंगी और बदरंगी सपनों का संसार हर रोज रचता है। इसमें जो झिलमिलाते सितारे हैं, वह पीछे से दर्द के तारों से बंधा है।
A research based true literary work delving into the realms of societal vices and criminal activities, centered around the notorious dance bars of Mumbai and Maharashtra.
This tome represents a scholarly exploration of dance bars, their far-reaching consequences on society and the nation’s economy.
Despite their official prohibition, these establishments persist surreptitiously, guarding numerous enigmatic tales.
The author of “BarBandgi” directs attention towards the poignant social turmoil and the shadow of disgrace endured by the women engaged in bar performances.