CrimeExclusiveSattaWhite Coller Crime

सट्टा बाजार में भाजपा का राजस्थान में सूपड़ा साफ, एमपी में फोटो फिनिश, छत्तीसगढ़ में भाजपा

विवेक अग्रवाल

मुंबई, 11 नवंबर 2018।

देश के आम चुनाव हों, मध्यावधि चुनाव हों या राज्यों के विधानसभा चुनाव, सट्टाबाजार तैयार ही बैठा होता है, इस सुनहरे मौके का फायदा उठाने के लिए। देश के पांच राज्यों राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना में मचे चुनावी घमासान के लिए भी सट्टाबाजार कमर कस चुका है।

 

तीन राज्यों पर सट्टाबाजार ने भाव खोले हैं। राजस्थान में जहां भाजपा का पत्ता पूरी तरफ उड़ता दिखा रहा है, वहीं मध्यप्रदेश में तगड़ा मुकाबला बताया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के बारे में सटोरियों के आंकड़ों के मुताबिक यही कहा जा सकता है कि एक बार फिर भाजपा सरकार बना सकती है। तेलंगाना और मिजोरम पर सट्टा खोलने में बुकियों की रुची नहीं है।

 

कब है कहां चुनाव

चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की जो तारीखें घोषित की हैं, वे 12 नवंबर से 7 दिसंबर 2018 के बीच हैं। सभी राज्यों की मतगणना 11 दिसंबर को होगी याने कहां-किसकी सरकार बनना है, यह तय हो जाएगा।

 

विधानसभा चुनावों की तारीखें

—- मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ राजस्थान मिजोरम तेलंगाना
कुल सीट 230 90 200 40 119
चुनाव तिथी 28 नवंबर 12 व 20 नवंबर 7 दिसंबर 28 नवंबर 7 दिसंबर
मतगणना 11 दिसंबर 11 दिसंबर 11 दिसंबर 11 दिसंबर 11 दिसंबर

 

165 पर भाजपा काबिज है मप्र की 230 सीटों पर वर्तमान में। छत्तीसगढ़ में कुल 49 पर भाजपा का राज है 90 सीटों पर आज। राजस्थान में भाजपा के हाथों में फिलहाल कुल 200 विधानसभा सीटों में से 163 पर हैं। मिजोरम की कुल 40 में से 34 सीटों पर इंका का कब्जा है। तेलंगाना में कुल 119 में से 90 सीटों पर टीआरएस का राज है।

 

राजस्थान में भाजपा का सूपड़ा साफ

सटोरियों के मुताबिक इस राज्य में हमेशा सरकार बदल देने की परंपरा सी है। इस बार मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी होने वाली है। मतदाताओं का मिजाज भांपने के बाद सट्टाबाजार ने जो भाव खोले हैं, उनसे यह जाहिर होता है कि फिलहाल 200 में से 163 पर कब्जा बनाए भाजपा के लिए यह चुनाव हारी हुई लड़ाई लड़ने जैसे है। सट्टाबाजार भाजपा की अधिकतम 75 और इंका की अधिकतम 125 सीटों पर जीत देख रहा है।

 

राजस्थान में सट्टे के भाव

कांग्रेस भाजपा
सीट भाव सीट भाव
110 45 पैसे 60 35 पैसे
115 72 पैसे 65 55 पैसे
120 1 रुपया 70 1 रुपया
125 1.80 रुपए 75 1.35 रुपए

 

कौन बनेगा मुख्यमंत्री: राजस्थान में मुख्यमंत्री पद की दौड़ में जो नाम सामने हैं, उनमें सट्टाबाजार के मुताबिक सबसे आगे 80 पैसों के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत हैं। दूसरे नंबर पर 1.35 रुपए के साथ कांग्रेस के युवा नेता सचिन पायलट हैं। तीसरे पायदान पर 11 रुपए के भारी-भरकम भाव के साथ वर्तमान मुख्यमंत्री और भाजपा नेता वसुंधरा राजे सिंधिया हैं।

 

मध्यप्रदेश में महासंघर्ष

मध्यप्रदेश की 230 सीटों पर कब्जा जमाने के लिए घमासान मचा है। भाजपा का अभी तक तो कुल 165 सीटों पर और कांग्रेस का 57 सीटों पर कब्जा है, जिसमें खासा उतार-चढ़ाव आने की गुंजाईश दिख रही है। सट्टाबाजार का कहना है कि भाजपा को अधिकतम 120 सीटें मिल सकती हैं, तो दूसरी तरफ इंका को भी इतनी ही अधिकतम सीटों पर जीत के भाव खोले हैं। फर्क बस भावों का है, भाजपा को अधिकतम 120 सीटों पर 2.25 रुपए और इंका को 3.50 रुपए का भाव देकर सट्टाबाजार एक तरह से भाजपा का ही पक्ष दिखा रहा है।

 

मध्यप्रदेश में सट्टे के भाव

कांग्रेस भाजपा
सीट भाव सीट भाव
100 47 पैसे 100 32 पैसे
105 90 पैसे 105 65 पैसे
110 1.60 रुपया 110 1.05 रुपया
115 2.40 रुपए 115 1.80 रुपए
120 3.50 रुपए 120 2.25 रुपए

 

कौन बनेगा मुख्यमंत्री: इस राज्य में पिछले तीन चुनाव भाजपा के कद्दावर नेता शिवराज सिंह चौहान ने अपने कांधे पर ही जिताए और मुख्यमंत्री बने रहे हैं। सटोरियों के मुताबिक इस बार भी उनके मुख्यमंत्री बनने के आसार तो हैं लेकिन भाव एक रुपया खोल कर यह भी संकेत दे दिया है कि संभावना क्षीण भी है। दूसरी तरफ कॉंग्रेस नेता कमलनाथ पर 1.60 रुपए का और युवा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पर 2 रुपए के भाव खोल कर दूसरे और तीसरे स्थान पर मुख्यमंत्री पद की दौड़ में रखा है।

 

छत्तीसगढ़ में छाएगी भाजपा

सट्टाबाजार का मानना है कि छत्तीसगढ़ में रमन सिंह के सामने कोई चुनौती नहीं है। वे साफ तौर पर अपनी सरकार बचा ले जाएंगे। भाजपा को इस छोटे और युवा राज्य में साफ बहुमत मिलता दिख रहा है। यहां पर अजीत जोगी और बीसपी गठबंधन फैक्टर भी काम करेगा। यह इंका को कम से कम 7 से 8 सीटों का नुकसान तो करवाएगा ही, कुछ सीटों पर इंका के ही मत भी काटेगा, जिससे भारी नुकसान होगा।

 

छत्तीसगढ़ में सट्टे के भाव

भाजपा इंका
सीट भाव सीट भाव
35 22 पैसे 35 45 पैसे
40 42 पैसे 40 90 पैसे
45 1 रुपया 45 2 रुपए
50 2.50 रुपए 50 5 रुपए

 

कौन बनेगा मुख्यमंत्री: इस राज्य में रमन सिंह भी तीन बार विधानसभा चुनावों के सिरमौर हैं। उनकी साफ और मजबूत छवि के कारण ही सटोरियों का मानना है कि एक बार फिर मुख्यमंत्री बन सकते हैं। उनके मुख्यमंत्री बनने पर 60 पैसे का भाव कुला है। उनके मुताबिक किसी भी और नेता के मुख्यमंत्री बनने पर 5 रुपए का भाव खुला है।

 

28 हजार करोड़ का सट्टा

सूत्रों के मुताबिक सटोरियों ने इस बार मुंबई और कोलकाता के मुकाबले राजस्थान और मध्यप्रदेश के कुछ शहरों को कामकाज चलाने के लिए ठिकाना बनाया है। यह बात और है कि सारा काम ऑनलाईन हो रहा है। अब फोन पर सट्टेबाजी ने पूरी तरह गति पकड़ ली है। सट्टे के विभिन्न एप्स और वेबसाईटों के जरिए सट्टेबाजी खुल कर हो रही है, जिस तक पहुंचना जांच एवं खुफिया एजंसियों के लिए मुश्किल हो रहा है।

 

सट्टा बुकियों का मानना है कि तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों पर जो भाव खुले हैं, उनके हिसाब से सारा खोल चला तो अंतिम परिणाम आने तक कुल मिला कर 28 हजार करोड़ का कारोबार होगा। यह संभावना और भी बढ़ सकती है, यदि मतदाताओं का रुझान मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में कुछ बदलता है।

Leave a Reply

Web Design BangladeshBangladesh Online Market