Online Satta 1: पंकिल मोहता के खिलाफ महाराष्ट्र में ऑनलाईन सट्टे का केस दर्ज
इंडिया क्राईम रिपोर्टर
मुंबई, 04 अगस्त 2023
पंकिल मोहता के खिलाफ ठाणे ग्रामीण जिले के शाहपुर पुलिस थाने में एक मामला दर्ज हुआ है, जिसमें बतौर क्रिकेट बुकि नाम आया है। शाहपुर थाने के इं. सुरेश बाविस्कर ने यह मामला दर्ज किया है। इसमें शाहपुर पुलिस ने एक पंटर को गिरफ्तार किया, जिस से मिले मोबाईल में ऑनलाईन सट्टे की आईडी तथा अन्य जानकारियां मिलीं हैं। यदि यह मामला पुलिस ठीक तरह से जांच कर पाती है, तो हजारों करोड़ रुपए के अवैध ऑनलाईन सट्टा खिलाने वाले गिरोहों का पर्दाफाश हो सकता है।
एफआईआर में भी पंकिल मोहता का नाम पुलिस ने दर्ज किया है। पंकिल सुनील मोहता गांधीधाम गुजरात का मशहूर बुकि और सेटर बताया जाता है। उसके खिलाफ गिरफ्तार पंटर ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि पंकिल सेठ ने मुझे शाहपुर में बैठाया है। वो ये काम करवाता है।
यह एफआईआर 9 सितंबर 2023 को आईपीसी की धारा 420 और 465 और 467 और 471 और 434 के अलावा महाराष्ट्र जुआ प्रतिबंधक अधिनियम 1887 की धारा 4ए और पांच के तहत भारतीय तार अधिनियम की धारा 25सी और इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी एक्ट 2000 की धारा 66डी के तहत मामला दर्ज हुआ है
एफआईआर के मुताबिक deltaexch.com, lotusbook.247.com, fine7777.com, jack999.io, plyexxh.co, netexch.com, winluckygamz.co, fungame.apk, lordsexch.com, fairexchanhe9.com, mango777.club पर सट्टे की विभिन्न आईडी दिखाई गई है। इसमें पंकिल मोहता का नाम 14 नंबर पर बतौर पंकिल सेठ लिखा है, जिसमें तीन मोबाइल नंबर भी दिए हैं।।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक अभी तक पंकिल को न तो गिरफ्तार किया जा सका है, न ही उससे पूछताछ नहीं कर पाए हैं।
पुलिस का मानना है कि जिस पंटर को शाहपुर इलाके में गिरफ्तार किया है, उसे पंकिल आईडी देता हो सकता है। यह ऑनलाईन सट्टा पंकिल मोहता का है या किसी और का, यह भी जानकारी हासिल करनी होगी। पकिंल से ऑनलाईन सट्टे की लाईन की तमाम जानकारियां हासिल हो सकती हैं।
सूत्रों के मुताबिक कई बड़े बुकियों और क्रिकेटरों के नाम सामने आने की संभावना है। पता चला है कि शाहपुर थाने के कुछ अधिकारी पंकिल की तलाश में गांधीधाम छापामारी करने गए थे लेकिन उन्हें न तो पंकिल का सही पता-ठिकाना मिला, ना ही उसके मोबाईल नंबर की सीडीआर कोई जानकारी मिली।
जब सीडीआर से अहमदाबाद की लोकेशन मिली, तो स्थानीय थाने सं संपर्क किया। स्थानीय थाने के एक अधिकारी ने सीधे पंकिल को ही फोन करके हाजिर होने के लिए कहा। पंकिल खुद तो नहीं आया, अपना वकील भेज दिया। वकील ने मामले की जानकारी हासिल करनी चाही तो शाहपुर थाने के अधिकारियों ने अधिक सूचनाएं देने से इंकार कर दिया। पंकिल को ही थाने में हाजिर होने के लिए कह कर लौट आए।
पुलिस अधिकारियों ने एक बड़ी ही मजेदार बात बताई है कि पंकिल मोहता को नौ अंक से कुछ अधिक ही प्रेम है। उसके सभी सेलफोन या कारों के नंबर नौ अंकीय होते हैं। उसके तस्करी करने पर भी पुलिस को शक है।
पंकिल मोहता के ठाणे अदालत से सट्टा मामले में अग्रिम जमानत हासिल करने की कोशिशों के बारे में जानकारी सामने आ रही है।