India Crime
Crime

Cyber Crime: तुलिंज पुलिस स्टेशन की कार्रवाई में तीन साईबर अपराधी गिरफ्तार!

श्रवण शर्मा

3 नवंबर 2021, नालासोपारा

जनता को झांसा देकर धन लूटने वाले साईबर ठगों के एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए वसई-विरार शहर के नालासोपारा पूर्व स्थित तुलिंज पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर व प्रभारी राजेंद्र कांबले तथा उनकी टीम ने तीन अपराधियों को धर दबोचा है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक धर्मेंद्र गोविंद सिंह उर्फ प्रकाश, (36 वर्ष) निवासी डोम्बीवली (मुंबई, ठाणे जिला), शिवचरण पुरषोत्तम यादव, (41 वर्ष) निवासी कलंबोली और चंद्रशेखर सिंहासन यादव, (39 साल) निवासी कलंबोली को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी एसएमएस के जरिए लोगों को बेवकूफ बना कर लूटते रहे हैं।

मिरा-भाईंदर, वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय की क्राईम ब्रांच के सीनियर इंस्पेक्टर महेश पाटिल, अमोल मांडवे के मार्गदर्शन में तुलिंज पुलिस अधिकारियों ने उक्त कार्रवाई की है।

स्थानीय पुलिस स्टेशन के गुन्हा रजिस्टर में क्रमांक 1163 / 2021 के अंतर्गत धारा 420, 34 तथा 66(सी) व 66 (डी) के तहत मामला दर्ज किया है।

Leave a Reply

Web Design BangladeshBangladesh Online Market