Crime

शाहजहांपुर में फिर ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला विधायक का गांव

अंकित तिवारी

28 मई 2020, शाहजहांपुर, जेएनएन।

उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर के जैतीपुर थाने का डभौरा गांव बुधवार की रात गोलियों की तडतड़ाहट से गूंज उठा। जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई।

भाजपा विधायक वीर विक्रम सिंह के गांव में कुछ लोगों ने फायरिंग कर फिर से दहशत फैला दी है।

दो दिन पहले भी गांव में फायरिंग कर विधायक के कार्यकर्ताओं से गाली गलौज की गई थी।

जिसके बाद विधायक विक्रम सिंह सहित तिलहर विधायक रोशन लाल वर्मा व ददरौल विधायक मानवेंद्र सिंह के साथ अपर सचिव गृह व डीजीपी से मुलाकात कर कानून व्यवस्था को लेकर शिकायत भी की थी।

इसके साथ ही मामले से एसपी और डीएम को भी अवगत कराया था।

इसके बाद मंगलवार को डीएम और एसपी जांच करने गांव भी पहुंचे थे।

मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंच कर अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Web Design BangladeshBangladesh Online Market